गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
7 पाठकों को प्रिय 173 पाठक हैं |
मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह
26
ख़ुलूस दिल में ज़बाँ में मिठास रहने दो
ख़ुलूस दिल में ज़बाँ में मिठास रहने दो।
न ख़ुद रहो, न किसी को उदास रहने दो।।
मेरे लबों पे तबस्सुम की प्यास रहने दो,
कोई तो दर्द मेरे आसपास रहने दो।
बुझे न प्यास मगर दिल को इक तसल्ली है,
हमारे हाथ में ख़ाली गिलास रहने दो।
तुम्हारे होश से अच्छी है बेख़ुदी अपनी,
मैं बदहवास सही, बदहवास रहने दो।
तरक़्क़ियों के लिये ख़ुद को बरहना न करो,
हया के जिस्म पे कोई लिबास रहने दो।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book