गीता प्रेस, गोरखपुर >> आध्यात्मिक प्रवचन आध्यात्मिक प्रवचनजयदयाल गोयन्दका
|
8 पाठकों को प्रिय 443 पाठक हैं |
इस पुस्तिका में संग्रहीत स्वामीजी महाराज के प्रवचन आध्यात्म,भक्ति एवं सेवा-मार्ग के लिए दशा-निर्देशन और पाथेय का काम करेंगे।
साधना का क्रम
बिना इच्छाके प्राप्त कुसंग भगवान् का भेजा हुआ होता है। उससे तो वैराग्य और उपरामता ही बढ़ती है कोई हानि नहीं होती। स्वेच्छासे किया हुआ कुसंग आसक्ति बढ़ानेवाला होता है और उससे पतन होता है। स्त्रीपुत्रादिकी प्राप्तिमें भगवान् की दया है और इन सबके नाशमें भगवान् की विशेष दया है। प्रासिमें दया जैसे राजा साहब किसीको लानेके लिये मोटर भेज दें। हम स्त्री, धन आदिको भगवान् के कार्यमें लगाकर जल्दी प्राप्त कर लें। हम इनको भगवत्प्राप्तिमें सहायक न बनाकर संसारके विषयोंमें देते हैं। लालटेनपर पतंगे गिरकर मर रहे हैं, दयालु आदमी लालटेन बुझा देते हैं। मूर्ख पतंगे दु:खी होते हैं वास्तविकता नहीं समझते, ऐसे ही मूर्ख आदमी नहीं समझते। ऐसी ही बात बीमारी और आरोग्यतामें है। आरोग्यता भगवान् को जल्दी प्राप्त करनेके लिये ही है। बीमारीमें पापोंका फल भोगते हैं। भगवान् याद आते हैं। बीमारी तप है। भगवान् जो कुछ भेजते हैं, सब मंगलमय है। हमारी इच्छाके विरुद्ध जो भी कुछ कार्य होता है सब भगवान् का भेजा हुआ है, हमारे प्रतिकूल है पर भगवान् के अनुकूल है या तो किया हुआ या कराया हुआ है। क्रोधका कोई कारण ही नहीं है। परेच्छा अनिच्छासे जो कुछ भी होता है, सबमें भगवान् का हाथ समझकर क्रोधका त्याग करना चाहिये। सुख-दु:ख, लाभ-हानि, जयपराजय समान समझकर युद्ध कर, इससे तुझे पाप नहीं लगेगा, शुभ अशुभ दोनों प्रकारके बन्धनोंसे मुक्त हो जायेगा। नवीन कर्म करनेमें तो यह बात समझ लेनी चाहिये कि जो अच्छे कर्म हमारेद्वारा होते हैं, वे तो भगवान् की कृपासे होते हैं और जो बुरे कर्म हमारेद्वारा होते हैं वे हमारी आसक्ति और कामनाके कारण होते हैं। अच्छे काम हम महात्माओंके उपदेशसे करते हैं; अच्छे कामका आधार महात्मा हुए, उनकी दयासे ही हुए। भगवान् के ही रचे हुए शास्त्र हमें विधि-निषेधका ज्ञान करा रहे हैं। सरकार लोगोंको पापसे बचानेके लिये कानून बनाती है। जो कोई भला काम करनेके लिये ईश्वरसे मदद चाहता है, भगवान् उसे मदद देते हैं। सरकारके अनुकूल काम करनेवालेको सरकार मदद देती है, विपरीत करनेवालेको नहीं। काम, क्रोधका जोर आये तो हे नाथ पुकारो, बस डाकू भाग जायेंगे। बिगुल बजा दो चोर, डाकू भाग जायेंगे। बिगुल बजाना-पुकार लगाना है। जिसे काम-क्रोध दबा ले उसे हम बड़ा साधक नहीं मानते।
प्रश्न-स्त्री-पुत्रके मरनेपर फिर लोग पापमें प्रवृत्त क्यों होते हैं?
उत्तर-कोई दयालु लालटेन बुझा देता है, पतंगे दूसरी लालटेनपर चले जाते हैं तो कोई क्या करे। बुझानेवालेकी तो दया ही है।
जगत् में बिना कारण दया करनेवाले दो ही हैं-एक-भगवान्, दूसरे-महापुरुष। जैसे-सूर्यका प्रकाश उल्लूको नहीं दीखता, आँखोंमें दोष-वालेको भी नहीं दीखता, परन्तु प्रभु तो उल्लूको भी आदमी बना सकते हैं। महात्मा और प्रभुकी दया समभावसे सब जगह परिपूर्ण है। वे समदर्शी हैं-समदर्शीके साथ ही परहित रत हैं-'सर्वभूतहिते रताः" (गीता १२।४)। जिसे सब त्याग देते हैं, ईश्वर और महात्मा उसे भी नहीं त्यागते। भगवान् का नाम पतितपावन है, पवित्रपावन नहीं, दीनबन्धु हैं, शैतान-बन्धु नहीं, अनाथनाथ हैं। महाप्रभु गौराङ्गकी घोषणा प्रथम पतितोंका उद्धार करनेकी थी। जो नहीं चाहता उससे भगवान् जबरदस्ती सम्बन्ध नहीं जोड़ते। भगवान् तो भक्तके इच्छा करनेपर ही उद्धार करते हैं, परन्तु भक्त तो बिना इच्छा करनेवालेका भी कल्याण कर देते हैं। भगवान् के यहाँ दोका निभाव नहीं है, एक-कामचोरका, दूसरा-न चाहनेवालेका। भगवान् कामचोरबन्धु नहीं हैं, दीनबन्धु हैं। पापीके नाते तो उसका भी उद्धार कर देते हैं। जिसके दिलमें इतना भाव भी नहीं है कि भगवान् दयालु हैं, परम प्रेमी हैं, हितैषी हैं, उसके लिये भगवान् लाचार हैं। जो शक्ति रहते काम नहीं करते, वे कामचोर हैं। जिनमें इच्छा नहीं है उनका उद्धार कैसे हो ? महात्माओंके मनका यह भाव कि इनका उद्धार कैसे हो, यही उन लोगोंके उद्धारका कारण होगा। महात्माओंकी दया ही उनका उद्धार कर देती है। कोई भगवान्से जोरदार मिल जायें तो भगवान्से कानून तुड़वा देते हैं। भीष्मने अस्त्र ग्रहण करवा दिया। कानून तोड़ना भी कानून ही है। इसीलिये तो भक्त भगवान्से बड़े हैं।
एक भक्त भगवान् की आज्ञाका पालन करता है, परन्तु प्राप्तिकी इच्छा नहीं करता। दूसरा भगवान् की प्राप्तिकी इच्छा तो करता है, परन्तु आज्ञाका पालन नहीं करता। हमारे भगवान् ऐसे दयालु हैं कि दोनोंका ही कल्याण करते हैं। पहले उसका कल्याण करते हैं जो आज्ञापालन करता है, परन्तु प्राप्तिकी इच्छा नहीं करता। जो न आज्ञापालन करता है और न प्राप्तिकी ही इच्छा करता है, उसका उद्धार तो कोई भक्त ही करता है। भगवान् ने यह बात तो भक्तोंके लिये छोड़ दी है, इसलिये भगवान् दयालु हैं और भक्त परम दयालु हैं। भक्त तो कभी-कभी चाहते हैं कि सबका कल्याण हो जाय पर भगवान् ने आजतक कभी नहीं चाहा। अगर चाहते तो सबका कल्याण हो ही जाता। भगवान् जिनके अधीन हों, ऐसे किसी भक्तने भी आजतक यह इच्छा नहीं की, अगर कोई अड़ जाता तो सबका कल्याण हो ही जाता।
प्रश्न-ज्ञान और भक्तिमार्गका क्रम क्या है ?
उत्तर-सबके लिये एक-सी प्रणाली नहीं होती। प्रणाली है परन्तु विशेष कानून भी है, जिससे प्रणालीको लाँघकर चला जाता है। ज्ञानका आरम्भ दो प्रकारसे होता है प्रथम भेदसे भगवान्से अपनेको अलग मानता हुआ आरम्भ होकर आगे जाकर अभेद हो जाता है। दूसरा पहलेसे ही अभेद हो जाता है। जो भक्तिको लेकर होता है वह रास्ता सुगम है, अच्छा है। जिसको पूर्वसे ही अभेद ही प्रिय है, उसका उसीसे प्रारम्भ होता है। आरम्भमें संसारको कभी उत्पन्न होना कभी विनाश होना ऐसा विवेचन होने लगता है। ये बात समझमें आने लगती है कि जितने पदार्थ हैं सभी विनाशशील हैं। सत्य दीखते हुये भी विचारके द्वारा मिथ्या मानता है। इस विचारसे इन पदार्थोंमें रमणीयता, सत्ता, आसक्ति कम होती चली जाती है। मन इन्द्रियाँ इस संसारसे हटते चले जाते हैं, अपने वशमें आते जाते हैं। फिर उसके द्वारा पाप होने कम होते जाते हैं, पापोंमें प्रधान हेतु काम, क्रोध, लोभ ही हैं। भोगोंको न्यायसे प्राप्त होनेपर ही कहीं स्वीकार भी करता है, पापके गढ़ेसे निकलकर भूमिपर आ जाता है। यहाँतक तो वह खड़ेमेंसे निकलकर भूमिके स्तरपर आया, अब ऊपर चढ़नेकी बात है। इस अवस्थामें न्याययुक्त स्वार्थ उसमें रहता है। वह गृहस्थ है तो अपनी संन्यासी है तो आवश्यकतानुसार वस्त्रादि ले लेता है। यह इच्छा भी धीरे बहुतसे पदार्थ हैं, उनकी वृद्धिकी इच्छाका नाम तृष्णा है। लाख हैं, करोड़ सब तृष्णा है। सबसे पहले इसका नाश होता है, जिस वस्तुका अभाव हो उसकी चाहनाका नाम कामना है। सब बातका आनन्द है, लड़का नहीं है, उसकी इच्छा है। आगे जाकर इसका भी नाश हो जाता है, कोई जरूरत नहीं। विशेष आवश्यक वस्तुकी इच्छाका नाम स्पृहा है। उदाहरण-स्वामीजीको शीतकालमें वस्त्रकी आवश्यकता है-माँगते नहीं हैं। यह इच्छा भी नहीं करते कि कोई दे जाय, पर किसी भक्तने प्रार्थना की और आवश्यकता समझकर स्वीकार कर ली- यह स्पृहा है, न्याययुक्त सेवाको आवश्यकतानुसार स्वीकार कर लेता है।
आगे जाकर स्पृहा भी हट जाती है, बेपरवाह पड़ा रहता है। इसीमें मौज है। इसके बाद कोई आग्रह करता है कि आपको शीत लगता है, वह वस्त्र स्वीकार कर लेता है, स्पृहासे ऊँचा उठ गया है, पर फिर भी उसमें वासना है। वासना, तृष्णा, कामना, स्पृहा कुछ नहीं है, कोई बातकी परवाह नहीं है, पर सूक्ष्म वासना है, यह अपना जीवन यह शरीर बना रहे, इस प्रकारकी सूक्ष्म वासना है। पहचान कब होती है। शीत है, मात्र एक चद्दर ओढ़ रखी है। रात्रिमें कोई आदमी चद्दर ले गया। शीत तो पहले ही लग रही थी और ज्यादा लगने लगी। उस समय मनमें आता है कि चद्दर पड़ी रहती तो ठीक था। ऐसे ही गृहस्थका घर भूकम्पसे गिर पड़ा। वह चाहता है नहीं गिरता तो अच्छा था। किसी भी बीमारीकी अवस्थामें विनाशकी आशंका होनेपर जीवन धारण रखना चाहता है-यह सूक्ष्म वासना है। वासना धीरे-धीरे घटती है, पूरा विनाश तो भगवान् की प्राप्तिसे ही होता है। प्रथम तो संसारकी बातोंको विचारके द्वारा सुनना नहीं चाहता, उसकी वृत्तियाँ फिर भी भोगोंकी ओर जाती हैं, दूसरी बातें तो बुरी लगती हैं। फिर इन्द्रियाँ तो बाहर नहीं जातीं, पर मन बाहर जाता है। थोड़े दिन बाद यह भी बुरा मालूम देता है कि ये विक्षेप न आयें तो अच्छा, फिर ये विक्षेप भी बन्द हो जाते हैं। 'सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म' इसीको सुनता है, इसीको कहता है। इसीका मनन करता है-विज्ञानानन्दघन ब्रह्म। स्वप्रमें फिर भी संसारकी बातें आ जाती हैं। पहले जाग्रत अवस्थामें इन्द्रियोंपर फिर मन बुद्धिपर कब्जा होता है इसके बाद स्वप्रमें भी उसकी रुचि विषयोंमें नहीं होती। जिस आदमीका आत्मामें यह दृढ़ भाव है कि पर स्त्री गमन आदि नहीं करना है, उसे कभी ऐसा स्वप्न भी नहीं आ सकता। स्वप्र आता है तबतक कचाई है। प्रारम्भमें मान अच्छा मालूम देता है थोड़े दिन बाद मान-प्रतिष्ठा अच्छी नहीं मालूम देती, पर कीर्ति अच्छी लगती है। आप बड़े महात्मा हैं, यह बात अच्छी लगती है। निन्दा-स्तुतिका दायरा बहुत दूर तक चलता है। आगे जाकर स्तुति-कीर्ति भी बहुत बुरी मालूम देने लगती है, कलंकके समान लगती है। वैराग्य और उपरामता पूर्ण मात्रामें आ गयी। उस समय उसके मनमें जल्दी कल्याण कैसे ही यही एक मात्र लगन लगी रहती है। सिवाय एक आत्माके कल्याणके और कोई इच्छा नहीं रहती केवल भगवद्विषयक ही कथन-पठन-श्रवण होता है और उसे बड़ा आनन्द होता है। इसके बाद ये सब कम हो जाता है। मनन अधिक होता रहता है। चलते-फिरते, खाते-पीते मनन चलता है। जैसे किसीपर कोई मुकदमा लग जाय और वह रात-दिन उसीकी चेष्टामें रहे। वैराग्य उपरामता गहरी है, खूब मनन चल रहा है, जहाँ-कहीं भी मन लग गया। ध्यानमें मग्न हो गया। निद्रा भी कम हो जाती है। थकावट नहीं मालूम देती, चित्तमें शान्ति, प्रसन्नता, चेतनता, ज्ञानकी बाहुल्यता ये सब गुण विशेष बढ़ जाते हैं। बोध शक्तिकी बाहुल्यता, चित्तमें प्रसन्नता, निर्मलता हर समय शान्ति देदीप्यमान रहती है, सचेत रहता है। बस पाँच मिनट एकान्तमें बैठा और ध्यान लग गया, कोई प्रयत्न नहीं करना पड़ता। संसारका चिन्तन करना कठिन हो जाता है, आरम्भमें लगनेवालेसे बिलकुल विपरीत स्थिति होती है, रोटी खाता है, ध्यान लगा है, पेशाब करता है, ध्यान लगा है। बुद्धिकी वृत्तिके द्वारा अमृतका ही पान कर रहा हूँ ऐसा ही प्रतीत होता है। कोई सिर भी काट डाले तब भी उसकी वृत्तियाँ नहीं हटतीं। इतनी उपरामता बढ़ जाती है कि संसारके पदार्थोंका पता ही नहीं रहता। उसकी स्थिति शरीरमें नहीं है। यह सूक्ष्म सम्बन्ध है, पर उसकी दृष्टिमें नहीं है, प्रतीत नहीं होता। कभी होता है तो इन्द्रियाँ इन्द्रियोंके विषयोंमें बर्त रही हैं, ऐसा मानता है। 'इन्द्रियार्थषु वर्तन्ते' ग्यानकी हर समय बाहुल्यता रहती है।
ध्यानमें मस्त रहता है। शरीर में न ममता है न अहंता है। अज्ञानी जैसे दूसरेको अपने शरीरसे अलग देखता है ऐसे ही वह अपने शरीरसे अलग रहता है, आकाशकी तरह अपनेको सब जगह व्यापक देखता है। संसारको भुलानेमें कोई परिश्रम नहीं, याद करनेमें कुछ परिश्रम होता है। सुसुप्तिमें जैसे हम संसारको भूल जाते हैं ऐसे ही वह जाग्रत अवस्थामें भूल जाता है। उसके बाद वास्तव में उसकी कोई दृष्टि नहीं रहती। संसारका अत्यंताभाव हो गया है। इसके बादकी अवस्थामें जीवका कोई सम्बन्ध उस अन्त:करणसे नहीं रहता। खाली घर रह जाता है।
|
- सत्संग की अमूल्य बातें