जीवनी/आत्मकथा >> बसेरे से दूर बसेरे से दूरहरिवंशराय बच्चन
|
201 पाठक हैं |
आत्म-चित्रण का तीसरा खंड, ‘बसेरे से दूर’। बच्चन की यह कृति आत्मकथा साहित्य की चरम परिणति है और इसकी गणना कालजयी रचनाओं में की जाती है।
पीछे मैंने तनाव और विश्रांति से सृजन की चर्चा चलाई है। बहुत-सी रचनाओं के तनाव में सृजन की चेतना के साथ ही, अपने इस उपर्युक्त गीत को मैं विश्रांति से सृजन की कृति कहता हूँ। इसको रचकर मुझे कुछ क्षणों के लिए परम शान्ति कीसी उपलब्धि हुई। यह मेरा एकमात्र गीत, एकमात्र कविता है-जो मैंने आयरलैण्ड की भूमि पर लिखा। मुझे अपने सैकड़ों गीतों में अगर पाँच सर्वश्रेष्ठ गीत चुनने हों तो मैं एक इसको रखना चाहूँगा। वस्तुतः इस गीत को मैं अपने लिए आयरलैण्ड की सबसे मधुर भेंट समझता हूँ। काश, मैं ऐसे बहुत-से गीत लिख सकता जो मन को ऐसी शान्ति की अनुभूति कराते हैं। ऐसी मन:स्थिति-परिस्थिति को, किसी उपाय से तैयार कर लेना शायद सम्भव नहीं। यह कभी-कभी भाग्य से बन जाती है। ऐसी स्थिति को स्थायी बना लेना बहुत बड़ी साधना है, जो कवीन्द्र रवीन्द्र जैसी विभूतियों के बस की है-ईट्स के बस की भी नहीं। वे तो सदा तनाव के ही कवि रहे। उन्हें टैगोर से शिकायत थी कि वे शान्ति की अतिशयता में लिखते हैं। प्रायः टैगोर के और ईट्स के समान रहस्यवादी होने की बात समालोचकों द्वारा कही गयी है। संरासर भ्रम है। वे समान कद के कवि हों, समान पद के नहीं। टैगोर शान्ति के कवि हैं, ईट्स संघर्ष के। टैगोर सन्त हैं, ईट्स योद्धा। मैंने अपने को प्रायः ईट्स के वर्ग का पाया है, कभी-कभी टैगोर के वर्ग का। यदा-कदा टैगोर के तनाव और ईट्स के शान्ति के क्षण भी आते हैं।
मैंने डबलिन पहुँचकर श्रीमती ईट्स को शाम के खाने के लिए निमन्त्रित किया, उन्हीं से पूछा, 'आप और किसको बुलाना चाहेंगी?' उन्होंने कहा, 'आप जिसे भी बुलाना चाहें, होन, अशर-दम्पति और ब्लनेड की कम्पनी अच्छी रहेगी।' मैंने ट्रिनिटी के अंग्रेज़ी लेक्चरर को भी बुला लिया, जिन्होंने मुझे वहाँ की लाइब्रेरी से पुरानी पत्र-पत्रिकाएँ सुलभ कराने में सहायता दी थी।
भोज का प्रबन्ध मैंने शेलबोर्न होटल में किया था जो ईट्स का प्रिय होटल था और जहाँ वे अक्सर जाते थे। प्रसिद्ध था-वहाँ थैकरे, बर्ड शा, आस्कर वाइल्ड जैसे लोग भोजन कर चुके थे।
खाने के पहले थोड़ी ड्रिंक ली गयी-
सबने मेरे लिए 'टोस्ट' उठाया-To your success in your research work! (आपके शोध-कार्य में सफलता के लिए हमारी शुभकामनाएँ !)
मैंने अपनी स्लाइगो, किलानी यात्रा के अनुभव बताये। औरों ने और-और रोचक-विनोदपूर्ण बातें कीं। ब्लनेड की उपस्थिति से पार्टी में विशेष जीवन्तता बनी रही।
भोजन समाप्त होने के बाद बिल की प्रतीक्षा।
बिल मेरे सामने लाया गया।
देखकर चकित।
You are our guest. We are honoured by your visit. No charges.
(आप हमारे अतिथि हैं; हम आपके पधारने से गौरवान्वित हुए, आपको कुछ देना नहीं है।)
मैनेजर से मेरा कोई अनुरोध न चला।
शायद श्रीमती ईट्स ने पहले ही मैनेजर को फोन करके कह दिया था कि आज शाम का बिल उनके हिसाब में डाल दिया जाये।
मेरे पास कृतज्ञता-ज्ञापन के लिए शब्द नहीं थे।
|